Monday, October 23, 2017

सटीक मूल्यांकन के लिए मार्च में ही बोर्ड परीक्षाएं पूरी करेगा सीबीएसई

Publish Date:Sun, 22 Oct 2017 08:34 PM (IST) | Updated Date:Sun, 22 Oct 2017 08:34 PM (IST)
सटीक मूल्यांकन के लिए मार्च में ही बोर्ड परीक्षाएं पूरी करेगा सीबीएसई
सटीक मूल्यांकन के लिए मार्च में ही बोर्ड परीक्षाएं पूरी करेगा सीबीएसई
जागरण संवाददाता, नई दिल्ली : केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) दसवीं व बारहवीं कक्षा क

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) दसवीं व बारहवीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाएं मार्च में ही खत्म करना चाहता है। सीबीएसई का मानना है कि दो पालियों में परीक्षा आयोजित कर दोनों कक्षाओं की बोर्ड परीक्षाएं मार्च में खत्म की जा सकती हैं। ऐसा होने से उत्तरपुस्तिकाओं का सटीक मूल्यांकन हो सकेगा। इस संबंध में सीबीएसई ने मानव संसाधन विकास मंत्रालय को एक प्रस्ताव भेजा है।

बोर्ड परीक्षाओं की उत्तरपुस्तिकाओं के मूल्याकंन में बीते सत्र में गड़बड़ी सामने आई थी। इसके बाद सीबीएसई की मूल्यांकन प्रणाली की प्रमाणिकता पर सवाल उठने शुरू हो गए थे। ऐसी स्थिति से बचने के लिए सीबीएसई ने बोर्ड परीक्षाओं का समय सीमित करने की योजना तैयार की है। इसके तहत पूर्व में मार्च से शुरू होकर अप्रैल मध्य तक चलने वाली बोर्ड परीक्षाएं अब मार्च से शुरू हो कर उसी माह में खत्म हो जाएंगी। इससे बोर्ड के पास उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन कराने के लिए एक महीने का अतिरिक्त समय रहेगा। दसवीं कक्षा के विद्यार्थियों के लिए बोर्ड परीक्षा अनिवार्य होने से परीक्षाओं का प्रबंधन सीबीएसई के लिए चुनौती बन गया है। दरअसल, इससे बोर्ड परीक्षा में विद्यार्थियों की संख्या में जहां इजाफा होगा, वहीं परीक्षाओं की समयावधि भी सीमित होने जा रही है। इसके अलावा अन्य कक्षाओं की परीक्षाएं भी इसी दौरान आयोजित होनी हैं। ऐसी स्थिति में सीबीएसई को बोर्ड परीक्षाओं की समयसारिणी बनाने में कड़ी मशक्कत करनी पड़ रही है।

Source: http://www.jagran.com/delhi/new-delhi-city-cbse-16898895.html

No comments:

Post a Comment